यूक्रेन युद्ध में जान बचाकर भागी युवती पहुंची अमेरिका, यमराज यहां भी आ गया पीछे ! मिली भयानक मौत(Video)
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:25 PM (IST)

International Desk: कहते है मौत का स्थान व वक्त तय है। इंसान खुद को जितना चाहे इससे बचने की कोशिश करे लेकिन जब मौत आएगी तो कोई चालाकी या प्रयास काम नहीं आता। ऐसा ही हुआ एक युवती के साथ जो यूक्रेन युद्ध से बचकर अमेरिका पहुंची लेकिन यमराज ने उसको वहीं पर धर लिया और भयानक मौत दी। 23 वर्षीय इरिना जरुत्स्का की दर्दनाक मौत ने सबको हिला दिया है। सुरक्षित जीवन की तलाश में वह यहां आई थी, लेकिन ट्रेन में एक हमलावर ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है।
Charlotte officials have released security camera footage showing 23 year old Ukrainian refugee, Iryna Zarutska, who fled war ravaged Ukraine for a safer life in Charlotte, NC being stabbed to death on a light rail train by a career criminal.
— Mrgunsngear (@Mrgunsngear) September 6, 2025
The man who killed her, Decarlos… pic.twitter.com/SJ6G41Sq4k
22 अगस्त की रात करीब 10 बजे नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट की लिंक्स ब्लू लाइन ट्रेन में इरिना पर 34 वर्षीय डेकार्लोस ब्राउन जूनियर ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने तीन बार वार किया, जिसमें एक वार उसकी गर्दन पर हुआ। खून बहने से इरिना अपनी सीट पर ही ढेर हो गई।हमलावर ब्राउन एक पुराना अपराधी है। 2011 से अब तक उस पर चोरी, हथियारबंद डकैती और धमकी के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी 5 साल जेल काट चुका है। इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर *फर्स्ट-डिग्री मर्डर* का केस दर्ज किया है।हमले का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें इरिना के आखिरी पल कैद हैं। सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया है ।