यूक्रेन युद्ध में जान बचाकर भागी  युवती पहुंची अमेरिका, यमराज यहां भी आ गया पीछे !  मिली भयानक मौत(Video)

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:25 PM (IST)

International Desk:  कहते है मौत का स्थान व वक्त तय है। इंसान खुद को जितना चाहे इससे बचने की कोशिश करे लेकिन जब मौत आएगी तो कोई चालाकी या प्रयास काम नहीं आता। ऐसा ही हुआ एक युवती के साथ जो यूक्रेन युद्ध से बचकर अमेरिका पहुंची लेकिन यमराज ने उसको वहीं पर धर लिया और भयानक मौत दी। 23 वर्षीय इरिना जरुत्स्का की दर्दनाक मौत ने सबको हिला दिया है। सुरक्षित जीवन की तलाश में वह यहां आई थी, लेकिन ट्रेन में एक हमलावर ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ गई है।

 

22 अगस्त की रात करीब 10 बजे नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट की लिंक्स ब्लू लाइन ट्रेन  में इरिना पर 34 वर्षीय डेकार्लोस ब्राउन जूनियर ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने तीन बार वार किया, जिसमें एक वार उसकी गर्दन पर हुआ। खून बहने से इरिना अपनी सीट पर ही ढेर हो गई।हमलावर ब्राउन एक पुराना अपराधी है। 2011 से अब तक उस पर चोरी, हथियारबंद डकैती और धमकी के कई मामले दर्ज हैं। वह पहले भी 5 साल जेल काट चुका है। इस बार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर *फर्स्ट-डिग्री मर्डर* का केस दर्ज किया है।हमले का वीडियो जारी हुआ है, जिसमें इरिना के आखिरी पल कैद हैं। सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया है  ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News