गूगल ने प्रसार भारती के साथ साझेदारी को बढ़ाया, यू-ट्यूब पर देख सकेंगे स्वतंत्रता दिवस की परेड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 09:03 PM (IST)

नई दिल्लीः गूगल ने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों का यूट्यूब पर लाइव कवरेज के लिए प्रसार भारती के साथ दीर्घकालिक सहयोग जारी रखने की मंगलवार को घोषणा की। इसके साथ ही इसका लिंक भी गूगल सर्च पर नजर आएगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि गूगल ऑल इंडिया रोडियो और दूरदर्शन के दो दशक की सामग्रियों का गूगल आर्ट्स एंड कल्चर पर डिटिलीकरण करने की दिशा में भी काम करेगी।

इस साझेदारी के तहत , दुनियभर के लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरी परेड और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का दूरदर्शन के यू - ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण देख पाएंगे। इसके अलावा , जब उपयोगकर्ता इंडिया इंडिपेंडेंस डे के लिए सर्च करेंगे तो यू - ट्यूब के लाइव फीड का लिंक गूगल सर्च पर उपलब्ध होगा। यह सुविधा मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News