खुशखबरी! अब इन राज्यों से शुरू हुई लग्जरी यात्रा, 15 सितंबर से चलेंगी 3 नई ट्रेनें, जानें पूरा टाइम टेबल

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 03:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर को पूर्णिया से वर्चुअली दो अमृत भारत एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन किया। इन नई लग्जरी ट्रेनों के शुरू होने से बिहार की कनेक्टिविटी देश के दक्षिणी राज्यों और पंजाब से और भी मजबूत हो जाएगी। रेलवे ने इन ट्रेनों का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  Vitamin D: क्या सालों से ले रहे हैं विटामिन D की सप्लीमेंट, फिर भी नहीं दिख रहा असर, एक्सपर्ट से जानिए सही तरीका

कौन-सी ट्रेनें हुई शुरू?
➤ जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस
➤ सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस
➤ जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
➤ इन ट्रेनों में अल्ट्रा मॉडर्न कोच, आरामदायक सीटें और यात्रियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।


यह भी पढ़ें: Traffic Rules: गाड़ी की चाबी छीनना या टायर की हवा निकालना, क्या ये ट्रैफिक पुलिस का अधिकार है? जानें नया नियम

ट्रेनों का रूट और टाइम टेबल
सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 05531)
यह ट्रेन बिहार को पंजाब से जोड़ेगी।
रूट: सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट से होते हुए अमृतसर के पास छेहरटा तक जाएगी।
टाइमिंग: यह ट्रेन 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह सहरसा से शाम 3:30 बजे खुलेगी और 17 सितंबर को रात 2:00 बजे छेहरटा पहुंचेगी।


जोगबनी-इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या: 06602)
यह ट्रेन बिहार को सीधे तमिलनाडु से जोड़ेगी।
रूट: पूर्णिया, कटिहार, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा, पेरम्बूर और काटपाडी होते हुए इरोड (तमिलनाडु) पहुंचेगी।
टाइमिंग: इस ट्रेन का उद्घाटन भी 15 सितंबर को जोगबनी से दोपहर 3:30 बजे हुआ। यह 18 सितंबर को सुबह 5:20 बजे इरोड पहुंचेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News