पंजाब में रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए बड़ी राहत, राज्य में नई स्कीम शुरू

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 06:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब के लोगों के लिए अब रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान हो गया है क्योंकि पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए देश का पहला ट्रांसपेरेंट प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सिस्टम 'ईज़ी रजिस्ट्री' लॉन्च किया है। इसलिए, अब लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सरकारी ऑफिसों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है। लोग यह काम आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।

सरकार के इस फैसले से लोगों को बड़ा फायदा हो रहा है। 'ईज़ी रजिस्ट्री' सिस्टम से सब-रजिस्ट्रार की मोनोपॉली खत्म हो गई है। अब नागरिक किसी भी सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में या अपने घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। नए सिस्टम में अब जिले में मौजूद किसी भी तहसील में रजिस्ट्रेशन हो रहा है।

आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस सिस्टम को जनता को समर्पित किया। पंजाब सरकार का दावा है कि यह स्कीम तहसीलों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए शुरू की जा रही है, जो अच्छी तरह चल रही है और लोगों को इस स्कीम से बहुत फायदा हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News