Local Train: यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन 7 नए स्टेशन बनने से लोकल का सफ़र होगा सुपरफास्ट, जानें पूरी डिटेल्स
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई रेलवे विकास निगम ने पश्चिम रेलवे के विरार-दहानू रूट पर यातायात क्षमता और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 3,578 करोड़ रुपये की लागत से इस 64 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चौगुनी लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है, जिसके तहत 7 बिल्कुल नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएँगे।
वर्तमान में, विरार और दहानू रोड के बीच विरार, वैतरणा, सफ़ले, केलेवे रोड, पालघर, उमरोली, बोईसर, वंगांव और दहानू रोड समेत कुल 9 स्टेशन हैं। इस मार्ग पर हर दिन औसतन 5.8 लाख यात्री विरार से और 2.6 लाख यात्री दहानू रूट से यात्रा करते हैं। बोईसर और वैतरणा जैसे छोटे स्टेशनों से भी हजारों यात्रियों का आवागमन होता है, जिससे मौजूदा रेलवे ढाँचे पर भारी दबाव बना हुआ है।
ये होंगे 7 नए रेलवे स्टेशन
पश्चिम रेलवे द्वारा घोषित किए गए 7 नए स्टेशनों के नाम इस प्रकार हैं:
➤ वधाव
➤ सर्टोडी
➤ मकुन्सर
➤ चिंचपाड़ा
➤ पंचाली
➤ वंजारवाड़ा
➤ बीएसईएस कॉलोनी
परियोजना की प्रगति और यात्रियों को लाभ
अधिकारियों के अनुसार, इस क्वाड्रूपलिंग प्रोजेक्ट का अब तक 41% काम पूरा हो चुका है। विरार, वैतरणा, सफ़ले, केलेवे रोड, उमरोली और दहानू रोड पर नए स्टेशन भवनों और पुलों का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है।
यह परियोजना पूरी होने के बाद यात्रियों के लिए बड़े फायदे लेकर आएगी:
लोकल सेवाओं में भारी वृद्धि: वर्तमान में चर्चगेट से दहानू के बीच केवल 6-7 सीधी लोकल ट्रेनें चलती हैं। परियोजना पूरी होने के बाद इस रूट पर 200 से अधिक लोकल सेवाएं चलाई जा सकेंगी।
बेहतर कनेक्टिविटी: चर्चगेट, विरार और दहानू के बीच की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे यात्रियों का सफर आसान और तेज हो जाएगा।
भीड़ में कमी और विकास: नए स्टेशन बनने से न केवल मौजूदा स्टेशनों पर भीड़ कम होगी, बल्कि पालघर जिले का विकास भी तेज़ी से होगा। इससे मुंबई से पालघर का संपर्क और मजबूत बनेगा।