Vande Bharat Sleeper Train: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! देश की पहली स्लीपर वंदे भारत जल्द होगी शुरू, जानें पूरा रूट और टाइमिंग
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 10:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी की ट्रेन वंदे भारत स्लीपर का यात्रियों को लंबे समय से इंतज़ार है। यह ट्रेन खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए तैयार की जा रही है। कुछ समय पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि पहला स्लीपर रेक दिसंबर तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
ट्रायल के बाद हुए बदलाव
पहले प्रोटोटाइप रेक पर ट्रायल रन के बाद रेलवे ने कई सुधार किए हैं, ताकि रात के सफर में यात्रियों को चेयर कार से बेहतर सुविधा मिल सके। नई डिजाइन तैयार करते समय राजधानी एक्सप्रेस को बेंचमार्क माना गया है, लेकिन सुविधाएं उससे भी उन्नत होंगी। रेल मंत्रालय ने 28 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को मंजूरी दी। ट्रेन 160 किमी/घंटा की ऑपरेशनल स्पीड के लिए बनाई गई है और 180 किमी/घंटा तक इसका सफल परीक्षण हो चुका है।

मुंबई–अहमदाबाद रूट पर हुआ स्पीड ट्रायल
हाल ही में इस ट्रेन का मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 130 किमी/घंटा की गति से ट्रायल किया गया।
इस दौरान इन पहलुओं की जांच की गई–
ट्रेन की स्थिरता
सस्पेंशन और झटकों का असर लंबे सफर में आराम की गुणवत्ता परीक्षण में लगे कोचों में शामिल थे:
➤ 11 AC थर्ड टियर
➤ 4 AC सेकंड टियर
➤ 1 AC फर्स्ट क्लास
रेलवे अधिकारियों ने साफ किया कि यह ट्रायल केवल तकनीकी परीक्षण था और इससे यह तय नहीं होता कि ट्रेन यही रूट पर चलेगी।

पहला रूट कौन सा होगा?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहली वंदे भारत स्लीपर कौन से मार्ग पर दौड़ेगी। देश में दो रूट सबसे व्यस्त और लंबी दूरी वाले हैं:
नई दिल्ली–मुंबई
नई दिल्ली–कोलकाता इन्हीं दोनों रूटों पर राजधानी एक्सप्रेस को सबसे अधिक पैसेंजर रिस्पॉन्स मिलता है। इसलिए उम्मीद है कि वंदे भारत स्लीपर की शुरुआत इन्हीं में से किसी एक मार्ग से हो सकती है। कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि ट्रेन 2026 के मध्य तक नियमित यात्री सेवा में आ सकती है। फिलहाल निर्माण और सुधार का काम पूरी गति से चल रहा है।
ट्रेन में मिलेंगी कौन-कौन सी नई सुविधाएं?
प्रोटोटाइप रेक के ट्रायल के बाद यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए कई सुधार किए गए हैं, जैसे—
➤ बेहतर क्वालिटी के टॉयलेट
➤ नया बर्थ डिजाइन
➤ अपडेटेड होल्डिंग आर्म्स
➤ टाइप-A और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट
➤ फोल्डेबल स्नैक टेबल
➤ इंटीग्रेटेड LED लाइटिंग
➤ लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा
