अमरनाथ यात्रियों के लिए खुशखबरी! BSNL ने लॉन्च किया ''यात्रा सिम'', कम खर्च में मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए BSNL ने एक स्पेशल 'यात्रा सिम कार्ड' लॉन्च किया है। यह सिम कार्ड श्रद्धालुओं को अपने परिवारजनों के साथ कम खर्च में जुड़े रहने में मदद करेगा। इस स्पेशल सिम की कीमत 200 रुपये से भी कम है और इसकी वैलिडिटी 15 दिनों की है। बता दें बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 3 जुलाई को निकल चुका है और यह यात्रा अगले 33 दिनों तक चलेगी।
'यात्रा सिम' के फायदे
BSNL का यह खास 'यात्रा सिम' जम्मू और कश्मीर में कई महत्वपूर्ण जगहों पर उपलब्ध होगा, जिनमें लखनपुर, बालटाल, पहलगाम, भगवती नगरऔर चंद्रकोट शामिल हैं। BSNL ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर बताया कि इस सिम कार्ड की कीमत 196 रुपये है और यह 15 दिनों तक वैध रहेगा।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को इस स्पेशल सिम कार्ड के जरिए बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। यह एक 4G इनेबल्ड सिम कार्ड होगा, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और डेटा का लाभ मिलेगा।
<
BSNL Yatra SIM - Your Digital Companion for Amarnath Yatra 2025.
— BSNL India (@BSNLCorporate) July 4, 2025
Strong signal for 15-day validity and seamless travel experience.
Available at Lakhanpur, Baltal, Pahalgam & more#BSNL #AmarnathYatra #BSNLSIM #YatraSIM #DigitalIndia pic.twitter.com/ahNV95q2aV
>
'यात्रा सिम' कैसे खरीदें?
जम्मू और कश्मीर में हर साल लाखों श्रद्धालु श्री अमरनाथ यात्रा के लिए देश-विदेश से आते हैं। BSNL का 'यात्रा सिम कार्ड' खरीदने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे:
-
श्री अमरनाथ यात्रा पर्ची
-
आधार कार्ड या कोई अन्य आईडी कार्ड (KYC के लिए)
इन दस्तावेजों को जमा करने के बाद आपको BSNL का एक्टिव सिम कार्ड मिल जाएगा. आप इस 'यात्रा सिम कार्ड' को यात्रा मार्ग में पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण स्थानों से खरीद सकते हैं, जैसे लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, और बालटाल।
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर सिर्फ BSNL का नेटवर्क
यह जानना महत्वपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर की घाटी में स्थित अमरनाथ यात्रा मार्ग पर केवल BSNL का नेटवर्क ही काम करता है। यह क्षेत्र अतिसंवेदनशील होने के कारण, भारत संचार निगम लिमिटेड ने ही इस यात्रा मार्ग पर अपने बेस टावर लगाए हैं। अन्य कंपनियों के टावर इस रूट पर उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए यात्रियों को कनेक्टिविटी के लिए इस 'यात्रा सिम कार्ड' पर ही निर्भर रहना होगा।
इसके अलावा जम्मू और कश्मीर में अन्य राज्यों के केवल पोस्टपेड सिम कार्ड ही काम करते हैं। प्रीपेड यूजर के सिम कार्ड यहां काम नहीं करते हैं, जिससे 'यात्रा सिम' की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है।