धनतेरस और दीवाली पर Skoda Kushaq औऱ Slavia खरीदने का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है बंपर डिस्काउंट
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 12:55 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Skoda अपने लाइनअप में मौजूद Kushaq (कॉम्पैक्ट एसयूवी) और Slavia (मिड-साइज सेडान) पर डिस्काउंट दे रही है। इस धनतेरस और दिवाली पर ग्राहक दोनों मॉडलों पर भारी डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। जानते हैं कि इन दोनो मॉडल्स पर कितने रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है-
Skoda Kushaq-
इस SUV पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट या लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं, जिनमें से प्रयेक के लिए 15,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के अलावा कंपनी द्वारा कुशाक पर ग्राहकों को चार साल के लिए कंप्लीमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज भी दिया जा रहा है।
Skoda Kushaq ने हाल ग्लोबल एनसीपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इसी के साथ इसका नाम टॉप-10 सेफ लिस्ट की कार्स में भी शामिल है। स्कोडा कुशाक एसयूवी भारत में 13 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 19.49 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Slavia-
कंपनी ने स्कोडा स्लाविया को मिड-साइज सेडान के रुप में पेश किया है। ग्राहक स्लाविया पर भी कुशाक के समान एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट या लॉयल्टी बोनस जैसे बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। जिनमें एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपए का और 10,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। स्कोडा भी कुशाक की तरह स्लाविया के खरीदारों के तरह कंप्लीमेंट्री सर्विस मेंटेनेंस पैकेज दे रही है।