Gold Price Today: सोना आज पहुंचा ऑलटाइम हाई पर, चांदी भी हुई 1.5 लाख के पार, जानिए क्या है ताजा भाव

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 06:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में भारी तेजी देखी गई। चांदी 7,000 रुपये की बढ़त के साथ 1.5 लाख रुपये प्रति किलो के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई। वहीं, सोने का भाव भी तेजी के साथ 1,19,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।

वायदा कारोबार में भी रिकार्ड तोड़ा
वायदा कारोबार में भी सोना और चांदी ने नए रिकॉर्ड बनाए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 1,14,992 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जिसमें 1,204 रुपये या 1.06 प्रतिशत की बढ़त हुई। वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव 1,15,925 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो 1,034 रुपये या 0.9 प्रतिशत की तेजी दर्शाता है।

चांदी में भी तेजी जारी रही। दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी के वायदा अनुबंध की कीमत 1,44,179 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंची, जिसमें 2,290 रुपये या 1.61 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। अगले साल मार्च में डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 1,45,817 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जिसमें 2,559 रुपये या 1.79 प्रतिशत की तेजी आई।

विदेशी बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। हाजिर सोना करीब दो प्रतिशत बढ़कर 3,824.61 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, चांदी में भी दो प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई और यह 47.18 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। विश्लेषकों के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतों में इस उछाल का कारण मजबूत वैश्विक मांग और कमजोर अमेरिकी डॉलर है। वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं। सोना, जो हमेशा से सुरक्षित निवेश माना जाता है, इस समय निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News