Gold Rate Prediction: करवाचौथ, धनतेरस और दिवाली तक सोने की कीमत बढ़ेगी या घटेगी? जानिए विशेषज्ञों की राय
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 04:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ सोने-चांदी के बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। 10 अक्टूबर को करवाचौथ ,18 अक्टूबर को धनतेरस और 21अक्टूबर को दिवाली जैसे शुभ पर्व आने वाले हैं। इन तीनों अवसरों पर देशभर में सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है, जिससे बाजार में खरीदारी का सिलसिला तेज हो गया है।
करोल बाग के कारोबारियों का अनुमान
दिल्ली के करोल बाग स्थित सर्राफा व्यापारी के अनुसार, धनतेरस तक सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद स्थिरता बनी रह सकती है। हालांकि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने की कीमतों में बढ़त की संभावना भी बनी हुई है।
वर्तमान में सोने का रेट
इस समय 24 कैरेट सोना 11,940 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है, जो पिछले हफ्ते की तुलना में करीब 870 रुपये महंगा है।
- 22 कैरेट सोना: 10,945 रुपये प्रति ग्राम
- 18 कैरेट सोना: 8,955 रुपये प्रति ग्राम
- चांदी: 155 रुपये प्रति ग्राम या करीब 1.55 लाख रुपये प्रति किलोग्राम
ये दरें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में लगभग समान हैं। हालांकि स्थानीय टैक्स और मेकिंग चार्ज के आधार पर हल्का फर्क संभव है।
धनतेरस पर सोने की कीमत का अनुमान
विशेषज्ञों का मानना है कि धनतेरस के समय सोने का भाव 11,200 से 12,000 रुपये प्रति ग्राम के बीच रह सकता है। पिछले एक साल में सोने में लगभग 47% और चांदी में करीब 52% की तेजी आई है। त्योहारों के दौरान बढ़ती डिमांड से कीमतें और मजबूत हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें - ट्रंप के टैरिफ विवादों के बीच वॉरेन बफेट ने लोगों को दी बड़ी सलाह, कहा - जल्द से जल्द सोना-चांदी खरीद लो वरना...
खरीददारों के लिए जरूरी सलाह
करवाचौथ पर सोने के सिक्के और चूड़ियां खरीदने की परंपरा है, जिससे भावों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अंतरराष्ट्रीय तनाव कम होते हैं, तो धनतेरस से पहले कीमतों में थोड़ी गिरावट संभव है। दिवाली तक सोना 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। खरीदारों को सलाह दी गई है कि जल्दबाजी में खरीदारी न करें, केवल भरोसेमंद ज्वैलर्स से हॉलमार्क गहने ही खरीदें ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।