Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी, क्या आगे और बढ़ेंगी कीमतें?
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:15 PM (IST)

नेशनल डेस्कः 22 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में तेज़ी दर्ज की गई है। MCX पर सोने की कीमत 1.11 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है, जबकि चांदी में भी भारी उछाल देखने को मिला है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और डॉलर की कमजोरी के चलते वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। त्योहारी और शादी के सीजन की बढ़ती मांग ने घरेलू बाजार में इस तेजी को और बढ़ावा दिया है।
सोने का भाव
शुरुआती कारोबार में सोने का भाव 0.68% बढ़कर 1,10,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी का वायदा भाव 1.72% बढ़कर 1,32,070 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 0.2% की तेजी के साथ 3,691.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। अमेरिकी दिसंबर सोना वायदा भी 0.6% बढ़कर 3,727.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले सोना 3,707.40 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू चुका था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर कटौती की उम्मीद और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से सोने को मजबूती मिली है। घरेलू बाजार में त्योहारी और शादी के सीजन की मांग भी सोने की कीमतों को ऊपर ले जा रही है। इस सप्ताह बाजार की निगाहें फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के भाषणों और आगामी कोर व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) डेटा पर टिकी हैं, जो केंद्रीय बैंक का प्रमुख मुद्रास्फीति सूचकांक माना जाता है।
रुपये में कमजोरी के कारण सोने को समर्थन मिला
World Gold Council के इंडिया CEO सचिन जैन ने कहा कि सोने की कीमतों में तेजी जारी है और 2025 में अब तक सोने की कीमतों में 42% की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि रुपये में कमजोरी के कारण सोने को समर्थन मिला है। पितृ पक्ष के दौरान भी इस बार सोने की खरीदारी देखने को मिली, जो पहले सामान्य नहीं था। सचिन जैन ने कहा कि सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है और सोना हर साल एक मजबूत एसेट क्लास साबित होता रहा है। उन्होंने पीएफ फंड को सोने में निवेश की उम्मीद जताई और कहा कि सरकार इस दिशा में मंजूरी दे सकती है।
उन्होंने यह भी बताया कि गोल्ड डिजिटाइजेशन पर तेजी से काम हो रहा है और हॉलमार्किंग के कारण लोगों का सोने पर भरोसा बढ़ा है। 22 कैरेट सोने की मांग तेज बनी हुई है, जबकि सोने की रीसाइक्लिंग पिछले साल की तुलना में 40% तक बढ़ी है।
चांदी की कीमतों में भी तेजी की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के तिमाही पूर्वानुमान के अनुसार, मजबूत औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश और कमजोर डॉलर की वजह से अगले 12 महीनों में चांदी की कीमत 1.5 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक, इस साल अब तक एमसीएक्स पर चांदी ने लगभग 37% रिटर्न दिया है, जो अन्य परिसंपत्ति वर्गों से बेहतर प्रदर्शन है। वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स चांदी वायदा 45 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की उम्मीद है और तेजी के अगले चरण में यह 50 डॉलर प्रति औंस तक भी जा सकता है।