Gold Silver News: सोने-चांदी के रेटों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें UP समेत इन राज्यों में गोल्ड के नए दाम
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 06:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: वेडिंग सीजन के बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दो दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर यूपी के कई शहरों में सोना महंगा हो गया है। शनिवार, 6 दिसंबर को लखनऊ के बाजार में सोने की कीमतों में 260 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेज बढ़त दर्ज की गई। वाराणसी और मेरठ में भी सोने की चमक और निखर गई है। वहीं चांदी ने भी बाजार में जोरदार छलांग लगाते हुए 3000 रुपये प्रति किलो तक की तेजी दिखाई।
सोना फिर चढ़ा, कई शहरों में बढ़े दाम
वाराणसी सर्राफा बाजार में 6 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 220 रुपये बढ़कर 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले इसका भाव 1,30,080 रुपये था। लखनऊ में 24 कैरेट सोना 260 रुपये की बढ़त के साथ 1,30,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मेरठ में भी सोने की कीमत बढ़कर 1,30,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।
22 कैरेट और 18 कैरेट सोने में भी उछाल
शनिवार को वाराणसी में 22 कैरेट सोने में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई, जिससे इसका नया भाव 1,19,450 रुपये हो गया। यह 5 दिसंबर को 1,19,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 18 कैरेट सोना भी 160 रुपये महंगा होकर 97,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी ने भी लगाई लंबी छलांग
बाजार में चांदी की कीमत फिर आसमान छूने लगी है। शनिवार सुबह बाजार खुलते ही चांदी 3000 रुपये महंगी हो गई और इसका ताजा भाव 1,90,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया। इससे पहले यह 1,87,000 रुपये प्रति किलो थी।
वेडिंग सीजन ने बढ़ाई चमक, दाम पहुंचे रिकॉर्ड स्तर पर
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के मुताबिक, वेडिंग सीजन के चलते सोने-चांदी की डिमांड बढ़ी है और इसी वजह से कीमतें "बुलेट ट्रेन" की रफ्तार से ऊपर जा रही हैं। लगातार हुई बढ़त के कारण दोनों धातुएं फिर ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई हैं।
