Gold Rate Down: सोने की कीमत में भारी गिरावट, 4 दिन में इतना सस्ता हो गया गोल्ड, जानें कीमत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:31 PM (IST)

नेशलन डेस्क: अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य शहरों में सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,050 रुपये टूटकर 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गिरकर 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार कारोबारी दिनों में सोने की कीमत में कुल 4,100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट काफी समय बाद देखने को मिली है, जिससे ग्राहकों के चेहरे खिल उठे हैं।
चांदी की कीमतों में उछाल
सोने की कीमत जहां गिर रही है, वहीं चांदी महंगी होती जा रही है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक चांदी 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इसकी वजह से ग्राहकों में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
कमज़ोर मांग बनी गिरावट की वजह
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक खुदरा विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की मांग कमजोर रहने के कारण सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा घरेलू बाजार में निवेशकों की सुस्ती ने भी सोने के भाव को नीचे धकेल दिया है।
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्या चल रहा है?
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। वहां सोना हाजिर 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,044.14 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है। HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के कारण वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई है, जिससे सोने की मांग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रही है।
अमेरिका-चीन के बीच बढ़ता तनाव
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत तक अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 84 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। इससे वैश्विक बाजार में हलचल मची हुई है। भारत में इसका असर गिरते हुए सोने के दामों के रूप में दिखाई दे रहा है।
अब खरीदारों के लिए अच्छा समय
विशेषज्ञों का मानना है कि जो लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए यह समय बेहद उपयुक्त है। कम कीमतों पर खरीदारी करने से उन्हें भविष्य में फायदा मिल सकता है।