Gold Price News: एक बार फिर सोने ने दिया झटका, जानें नई कीमत, चांदी में भी तेज उछाल
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते सोमवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोना 2,200 रुपये चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि चांदी 4,380 रुपये महंगी होकर अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई।
सोने की कीमत 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना अब 2,200 रुपये बढ़कर 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले शुक्रवार को यह 1,14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 2,150 रुपये चढ़कर 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछली बार इसकी कीमत 1,13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि सोने-चांदी की कीमतों में उछाल की वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी, डॉलर और बॉन्ड पर दबाव, और फेडरल रिजर्व के नरम रुख के संकेत हैं। उन्होंने कहा कि फेड की नीतियों से यह उम्मीद बनी है कि इस साल के अंत तक दो बार ब्याज दरों में कटौती हो सकती है, जिससे निवेशक कीमती धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं। गांधी ने यह भी बताया कि एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में लगातार निवेश और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी भी सोने की कीमतों को समर्थन दे रही है।
एक साल में सोना 47% महंगा
इस साल अब तक सोने की कीमतों में 37,250 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 47.18% की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2024 को सोने की कीमत 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। कीमतों में 4,380 रुपये की छलांग के साथ चांदी 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। शुक्रवार को यह 1,32,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इस साल की शुरुआत में, 31 दिसंबर 2024 को चांदी की कीमत 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी। यानी अब तक इसमें 52.04% यानी 46,680 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी
वैश्विक बाजारों में भी सोने की चमक बढ़ी है। हाजिर सोना 1% से ज्यादा उछलकर 3,728.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जो कि अब तक का सर्वाधिक स्तर है। कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (जिंस अनुसंधान) कायनात चैनवाला ने बताया कि निवेशक अब फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल के मंगलवार के भाषण और एफओएमसी अधिकारियों की टिप्पणियों का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार को आगे की नीतियों का संकेत मिल सकेगा।
निवेशकों के लिए संकेत
मौजूदा हालात में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से यह साफ है कि निवेशक कीमती धातुओं को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों में नरमी बनी रही, तो आने वाले समय में कीमतों में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है।