Gold-Silver Price Hike: क्यों महंगा हो रहा है सोना? जानें तेजी की असली वजह

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार की बढ़त को बरकरार रखते हुए आज भी सोने के दाम ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। इस तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिका से आई जॉब्स रिपोर्ट है, जिसने वैश्विक बाजार में हलचल पैदा कर दी है। नवंबर महीने में अमेरिका की बेरोजगारी दर बढ़ने के संकेत मिले हैं। इस रिपोर्ट के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। ब्याज दरों में कटौती की संभावना से डॉलर और बॉन्ड यील्ड पर दबाव पड़ता है, जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की ओर बढ़ जाता है।

सोना-चांदी की आज की कीमतें
17 दिसंबर को MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने में हल्की तेजी दर्ज की गई। हालांकि सुबह यह बढ़त करीब आधा फीसदी रही, लेकिन कारोबार बढ़ने के साथ इसमें और मजबूती देखने को मिल सकती है। वहीं चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है।

खबर लिखे जाने तक फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 0.17 फीसदी यानी 228 रुपये चढ़कर 1,34,693 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं मार्च फ्यूचर्स वाली चांदी 4.7 फीसदी यानी 8,040 रुपये की तेजी के साथ 2,05,667 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में चांदी की कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

डॉलर दो महीने के निचले स्तर पर
मंगलवार, 16 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर दो महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के कमजोर होने से विदेशी निवेशकों के लिए सोना सस्ता हो जाता है, जिससे इसकी मांग बढ़ती है। इसके अलावा 10 साल की अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में अमेरिका की बेरोजगारी दर बढ़कर 4.6 फीसदी हो गई, जो रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के 4.4 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक व्यापार नीतियों और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के चलते ये हालात बने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News