Gold Rate Today: भारत-पाक तनाव के बीच सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का नया रेट
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 12:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने और चांदी की कीमतों में आज (शुक्रवार) एक बार फिर से हलचल देखने को मिली है। पहले सोने में सुस्ती रही, लेकिन फिर इसमें हल्की तेजी आई। वहीं, चांदी में गिरावट देखी गई है। घरेलू वायदा बाजार में सोना थोड़ी सी कमजोरी के साथ फ्लैट ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी में मामूली गिरावट आई। ग्लोबल बाजार में सोने की कीमतों में हल्की बढ़त दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतें सपाट रही।
ग्लोबल और घरेलू बाजारों में सोने की स्थिति
MCX पर सोने की कीमत 96,000 रुपये के आसपास मंथन कर रही थी, जबकि COMEX पर सोने की कीमत $3,300 के ऊपर स्थिर रही। लेकिन अब सोना अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर से $200 कम हो चुका है। इसके पीछे यूएस-यूके डील का प्रभाव और चीन के साथ संभावित ट्रेड समझौते की उम्मीदें हैं। साथ ही, डॉलर इंडेक्स में मजबूती ने भी सोने की कीमतों पर दबाव डाला है।
चांदी की स्थिति
चांदी में उतार-चढ़ाव जारी है। घरेलू बाजार में इसकी कीमत 96,200 रुपये के नीचे आई, जबकि ग्लोबल बाजार में इसका कारोबार $32 के आसपास स्थिर रहा। इस साल चांदी की कीमतों में 13% से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जबकि पिछले 6 महीने में घरेलू बाजार में इसके दाम में 8% की वृद्धि देखी गई है।
वायदा बाजार की ताजा स्थिति
MCX पर सोना सुबह के वक्त 244 रुपये की तेजी के साथ 96,412 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि चांदी 146 रुपये गिरकर 96,366 रुपये पर आ गई थी। यह बदलाव वैश्विक आर्थिक घटनाओं और स्थानीय बाजारों की प्रतिक्रियाओं के कारण हो रहा है।