Gold Silver Price Today: आज फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, आया जबरदस्त उछाल, देखें आपके शहर में कितनी बढ़ी कीमतें?
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क। आज गुरुवार को भारतीय वायदा बाजार (MCX Exchange) और वैश्विक बाज़ार (Global Market) दोनों में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। इस तेज़ी का मुख्य कारण डॉलर (US Dollar) में आई कमजोरी है जिसके चलते निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश (Safe Haven) माने जाने वाले सोने की ओर बढ़ा है।
घरेलू वायदा बाज़ार में सोने-चांदी के दाम
एमसीएक्स पर आज सुबह सोना और चांदी दोनों ही बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे:
कमोडिटी वर्तमान भाव (प्रति इकाई) बदलाव
सोना (Gold) ₹1,20,637 प्रति 10 ग्राम 0.10% की बढ़त (₹115)
चांदी (Silver) ₹1,47,404 प्रति किलोग्राम 0.04% की बढ़त (₹83)
यह मामूली बढ़त इस बात का संकेत है कि बाज़ार को ऊपर ले जाने वाला कोई बड़ा ट्रिगर नहीं मिला है क्योंकि US फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर कटौती (Rate Cut) की उम्मीदों को झटका लगा है।
वैश्विक बाज़ार: तेज़ी सीमित
वैश्विक बाज़ार में भी सोने की कीमतों में तेज़ी है लेकिन अमेरिका से आए मज़बूत रोजगार के आंकड़ों के कारण यह तेज़ी सीमित है। मज़बूत रोज़गार के आंकड़े आमतौर पर फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों को ऊंचा बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं जिससे सोने की मांग घटती है।
सोने का वैश्विक भाव (रुपये प्रति औंस)
प्लेटफॉर्म वर्तमान भाव ($/औंस) बदलाव
कॉमेक्स (Comex) $3,994.20 0.03% की बढ़त ($1.30)
गोल्ड स्पॉट $3,986.75 0.18% की बढ़त ($7.18)
चांदी का वैश्विक भाव (रुपये प्रति औंस)
चांदी की वैश्विक कीमतों में मिला-जुला रुख देखा गया:
प्लेटफॉर्म वर्तमान भाव ($/औंस) बदलाव
कॉमेक्स (Comex) $47.97 0.11% की गिरावट ($0.05)
सिल्वर स्पॉट $48.21 0.42% की बढ़त ($0.20)
