Gold-Silver Price MCX : सोने की कीमत में तगड़ा झटका, MCX पर इतनी हुई 10 ग्राम Gold की नई कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 09:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मंगलवार की सुबह सोना-चांदी के खरीदारों के लिए बड़ी खबर लेकर आई। अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू बाजार की मजबूत मांग के चलते आज सोने की कीमत MCX पर ₹500 बढ़कर ₹1,05,272 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, वहीं चांदी ₹626 की छलांग लगाकर ₹1,23,261 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
तेजी की वजह क्या है?
-अंतरराष्ट्रीय बाजार में अस्थिरता
-डॉलर में कमजोरी और रुपये में मजबूती
-शादी-विवाह और त्योहारों की खरीदी का असर
-आर्थिक अनिश्चितता में सोने को 'सुरक्षित निवेश' मानना
जानकार क्या कह रहे हैं?
वित्तीय विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना-चांदी की यह तेजी अस्थायी नहीं है। अगर डॉलर इंडेक्स और वैश्विक ब्याज दरों में बड़ा बदलाव नहीं हुआ, तो आने वाले हफ्तों में कीमतें और ऊपर जा सकती हैं।
निवेशकों और ज्वेलर्स के लिए अलर्ट
-निवेश करना चाह रहे हैं तो अभी सही मौका हो सकता है
-सोने-चांदी के दाम अभी और चढ़ सकते हैं, लेकिन उतार-चढ़ाव पर नजर रखना जरूरी है
-ज्वेलर्स के लिए यह वक्त इन्वेंट्री भरने का हो सकता है