गोवा: भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़, GMCH मार्ग पर पानी भरने से परेशान हुए मरीज

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा में सोमवार तड़के भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया और प्रमुख स्वास्थ्य प्रतिष्ठान GMCH के पास जलजमाव से मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) आने वाली और वहां से जाने वाली कई एम्बुलेंस जलभराव के कारण सड़क पर फंस गईं तथा राजधानी पणजी के पट्टो इलाके में भी बारिश की वजह से यातायात जाम की स्थिति बन गई।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को कहा कि आने वाले तीन-चार दिनों में उत्तर और दक्षिण गोवा में बारिश संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी की वजह से दोनों जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। IMD ने कहा कि इन क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी कि वे सोमवार से पांच दिन तक दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक अपतटीय क्षेत्र में न जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News