आकाशीय बिजली गिरने से गोवा हवाई अड्डे की फ्लाइट पर हुआ असर, 6 उड़ानों के मार्ग परिवर्तन

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से छह उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी थी। उन्होंने कहा, ''एमआईए ने रात आठ बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया। तब तक हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था।''

अधिकारियों ने बताया कि एनओटीएएम के दौरान छह उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने कहा, ''यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं।'' एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाईअड्डा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News