आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, CM ने जताया दुख

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 10:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में भितरवार विकासखंड के ग्राम करहिया में आज बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार विपटी जाटव की जमीन की नपती सीमांकन कराने के दौरान गिरी बिजली से पटवारी के पास चारों मृतक एक घायल अपने जमीन के काम से गए हुए थे। उसी दौरान बिजली गिरने इनकी मृत्यु हो गयी।

मृतकों में पप्पू परमार (50), कुकू तिवारी (65), हरी सिंह कुशवाह (30) और बल्ली कुशवाह (40) शामिल हैं। इस घटना में एक घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत नागरिकों की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News