सस्ता हो सकता है हवाई सफर... कार्यभार संभालने के बाद बोले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 02:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राम मोहन नायडू किंजरापु ने गुरूवार को नागरिक उड्डयन मंत्री का कार्यभार संभाला लिया। हवाई किराए में कमी लाने के बारे में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। मेरा पूरा इरादा यह सुनिश्चित करना है कि हवाई यात्रा आम आदमी के लिए सुलभ हो। इसे हकीकत बनाने के लिए, कीमतें सस्ती होनी चाहिए। मेरी प्राथमिकता कीमतें (हवाई किराए) कम करना होगी।"
 

देश में विमानन अवसंरचना विकास पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, "हम चाहते हैं कि भारत विमानन अवसंरचना विकास में अग्रणी बने। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम नागरिक उड्डयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे और इसे बढ़ावा देंगे। मंत्रिमंडल का सबसे युवा सदस्य होने के नाते मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है और मुझे यहां बहुत कुछ साबित करना है।"

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News