छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2024 - 02:45 AM (IST)

बालोदः छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो नाबालिग सगे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के संजारी पुलिस चौकी के संजारी गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतकों का नाम खेमराज (12) और योगेश प्रताप (14) है। 

यहां मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 3 बजे अपने घर के परछी में दोनों भाई खेल रहे थे। तभी आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों मासूम भाई समेत पास में बंधे एक बैल आए। इसके बाद घर वालों ने 108 की टीम को बुलाया और दोनों भाइयों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News