ग्लेनमार्क ने heart failure के इलाज के लिए बनाई दवा, काफी हद तक कम करेगी जोखिम को

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 04:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने हृदय गति रुकने (heart failure) की बीमारी के इलाज में उपयोग के लिए भारत में सेक्यूबाइट्रिल और वल्सार्टन (Sacubitril and Valsartan) के संयोजन वाली टैबलेट पेश की हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

 

ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को बताया कि यह दवाई साकू वी ब्रांड के तहत पेश की गई है और इसकी 50 एमजी (मिलीग्राम) की एक खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 24 एमजी और वल्सार्टन 26 एमजी) की कीमत 19 रुपए, 100 एमजी की खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 49एमजी और वल्सार्टन 51 एमजी) की कीमत 35 रुपए और 200 एमजी खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 97 एमजी और वल्सार्टन 103 एमजी) की कीमत 45 रुपए है।

 

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के ईवीपी एंड कारोबार प्रमुख इंडिया फॉर्मूलेशंस आलोक मलिक ने कहा कि साकू वी एक उन्नत और किफायती इलाज का विकल्प है, जिसमें हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। कंपनी ने कहा कि साकू वी चिकित्सक की सलाह पर दिन में दो बार ली जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News