घने कोहरे को देखते हुए सरहद पर सुरक्षा प्रबंध और कडे

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 05:19 PM (IST)

जैसलमेर : सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) ने घने कोहरे के हालात को देखते हुए अन्तरराष्ट्रीय सीमा से सटी जैसलमेर सीमा पर सुरक्षा तंत्र को और मजबूत किया है। सीमा सुरक्षा बल शीघ्र ही ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ शुरू करेगा। सीमा सुरक्षा बल (राजस्थान) के महानिरीक्षक डॉ. बीआर मेघवाल ने बताया कि सर्द मौसम व कोहरे का असर बढने के साथ ही सीमावर्ती चौकियों सहित अन्य सीसुब चौकियों पर गश्त बढ़ा दी गई है।

पूर्व में सीमा पार नापाक हरकतों की घटनाएं सामने आने के बाद इस बार खराब मौसम के चलते निगरानी पोस्ट से जवान सीमा रेखा पर नजरें जमाए हुए है और हर एक हरकत की रिपोर्ट अपने अधिकारियों को दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जवानों को कठिन हालातों से अभ्यस्त करने के लिए ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ इसी माह शुरू होगा।

इस दौरान सीसुब के अधिकारियों व जवानों की सतर्कता व चौकसी और बढ़ जाएगी। इस दौरान उन्हें कठिन हालातों से निपटने के लिए इस तरह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे एेसी परिस्थितियों का मुकाबला कर सके।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News