बीच मैदान क्रिकेटर गौतम गंभीर और श्रीसंत में जमकर हुई लड़ाई....देखते रह गए दर्शक, Video Viral
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक तरफ जहां क्रिकेट फैंस भारत की वर्ल्ड कप फाइनल में हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है वहीं इस बीच दो क्रिकेटर की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखे फैंस एक बार फिर से शोक़्ड है।
दरअसल, इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) का आयोजन भारत के कई शहरों में हो रहा है। इसी दौरान एक मैच गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स और पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स के बीच 6 दिसंबर को सूरत में मैच खेला गया। जिस दौरान गौतम गंभीर और गुजरात की टीम से खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत में जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई।
6... 4... Showdown! Watch till the end for Gambhir 👀 Sreesanth.
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#LegendsOnFanCode @llct20 pic.twitter.com/SDaIw1LXZP
इस मैच के बाद श्रीसंत ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जो उन्हें बतौर सीनियर खिलाड़ी नहीं कहना चाहिए था। श्रीसंत ने इस वीडियो में गौतम को 'मिस्टर फाइटर' कहा।
बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मैच के दौरान गौतम गंभीर और श्रीसंत काफी देर तक घूरते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में, गुजरात जायंट्स के श्रीसंत को छक्का और चौका लगने के बाद इंडिया कैपिटल्स के गौतम गंभीर को घूरते हुए देखा गया। एलएलसी एलिमिनेटर मैच में गौतम गंभीर के 30 गेंदों में 51 रन की बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223/7 रन बनाए। वहीं मैच में श्रीसंत ने तीन ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया. जवाब में गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 211/7 रन ही बना सकी और 12 रन से हार गई1.
इस प्रदर्शन के बाद मैच के बाद श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। श्रीसंत ने गौतम गंभीर का नाम लिए बिना कहा, "मिस्टर फाइटर कहा। उनके साथ जो हुआ उसके बारे में कहा कि मैं बस स्पष्ट करना चाहता था. वह हमेशा अपने सभी कलीग के साथ झगड़ते हैं, वो भी बिना किसी कारण के... वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर्स खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते। आज बिल्कुल वैसा ही हुआ. वो बार बार उकसा रहे थे, वह बस मुझे कुछ न कुछ कहते रहे जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं कहना चाहिए था।''
इसतना ही नहीं श्रीसंत ने यह भी कहा कि वह जल्द ही गौतम गंभीर द्वारा कही गई बातों को सार्वजनिक करेंगे. श्रीसंत ने आगे कहा "यहां मेरी कोई गलती नहीं है. मैं पूरी स्थिति स्पष्ट करना चाहता हूं. मिस्टर गौती ने क्या किया है, देर-सबेर आप सभी को पता चल जाएगा। उन्होंने जो शब्द इस्तेमाल किए और जो बातें उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर लाइव कहीं, वो स्वीकार्य नहीं है. मेरा परिवार, मेरा राज्य, हर कोई बहुत कुछ झेल चुका है. मैंने वह लड़ाई आपके सभी समर्थन से लड़ी. अब लोग बिना किसी कारण के मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं।श्रीसंत ने आगे कहा, ''मैं आपको जरूर बताऊंगा कि उन्होंने क्या कहा था''.।
Emotions are always running high, when you were very passionate about your game.
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) December 6, 2023
Sreesanth and Gambhir in an animated chat during the @llct20 Eliminator!#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/Qjz8LqC41l
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि दो क्रिकेट के बीच बहस हुई हो इससे पहले गौतम गंभीर की आईपीएल 2023 के मैच के दौरान विराट कोहली से 1 मई को भी बहस हुई थी. यह मैच लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच हुआ था।