दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गंगा आरती, श्रद्धालुओं ने 2 मिनट का रखा मौन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 11:45 PM (IST)
नेशनल डेस्कः वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर दैनिक आरती में दीपदान कर दो मिनट का मौन रखकर दिल्ली में सोमवार को हुए विस्फोट में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं, जो पूरे देश के लिए बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण घटना है।
इसी क्रम में मंगलवार को गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक आरती में शामिल होने आए श्रद्धालुओं ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान कर दो मिनट का मौन धारण किया।
मिश्रा ने कहा, ''हम सब बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना करते है कि वे मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए मोक्ष प्रदान करें।'' दिल्ली में लालकिले के पास सोमवार को कार में विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए हैं।
