''स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'' देखने से डरता है गांधी परिवार, PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 12:05 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल भारत की आजादी का पूरा श्रेय "एक परिवार" को देना चाहता है जो गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने के लिए आने से भी "डरता" है। मोदी ने इलाहाबाद से भाजपा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रवीण पटेल के समर्थन में प्रयागराज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के 'शहजादे' अपने परिवार से परे कुछ भी नहीं देख सकते।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस (भारत की) आजादी का पूरा श्रेय एक परिवार को देना चाहती है। आप ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के बारे में जानते हैं - गुजरात में वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे। प्रतिमा बनवाई मोदी ने।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “लेकिन कांग्रेस का परिवार वहां नहीं गया। उन्हें डर है कि अगर मूर्ति की छाया भी उन पर पड़ गई तो मुसीबत आ जाएगी।” प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर, 2018 को गुजरात के केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन किया था। मोदी ने कहा कि ‘‘तीर्थराज प्रयाग के आशीर्वाद का मतलब पूरे ब्रह्मांड का आशीर्वाद है”। उन्होंने कहा, “मित्रो, प्रयाग एक 'तपोभूमि' है। यह कुंभ की भव्यता की भूमि है...। यहां आपके पास इलाहाबाद विश्वविद्यालय और गुरु भारद्वाज का आश्रम है। यहां, आपके पास 'लेटे हुए' हनुमान (भगवान हनुमान लेटी हुई मुद्रा में) और माता अलोपी हैं। इसलिए, तीर्थराज प्रयाग के आशीर्वाद का मतलब पूरे ब्रह्मांड का आशीर्वाद है।”

मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कभी कुंभ पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, ''यहां कुंभ के दौरान कुप्रबंधन होता था। भगदड़ जैसी स्थितियों के कारण लोगों की जान चली जाती थी क्योंकि उन्हें (सपा-कांग्रेस) कुंभ से ज्यादा अपने वोट बैंक की चिंता थी।'' प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्हें डर था कि अगर वे कुंभ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए तो उनका वोट बैंक नाराज हो जाएगा।” उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र किया और हिंदू तीर्थ स्थलों के विकास के लिए भाजपा सरकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में बताया। उन्होंने सवाल किया कि अगर सपा और कांग्रेस सत्ता में होते तो क्या यह संभव होता। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News