जी20 सम्मेलन : आवारा कुत्तों, बंदरों और कबूतरों पर लगाम लगाने का अभियान तैयारी का हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 07:03 AM (IST)

नई दिल्लीः आवारा कुत्तों, बंदरों और कबूतरों पर लगाम लगाने का अभियान और कैब चालकों को प्रशिक्षण देना जी20 सम्मेलन की तैयारियों का हिस्सा है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को जी20 शिखर सम्मेलन और शहर में संबंधित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक में बृहस्पतिवार को सूचित किया गया कि सरकारी भूमि पर अनधिकृत और अवैध कब्जे के कारण विभिन्न विभागों का बाधित हो रहा है। 

बैठक में “उबर” ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने और उनके भुगतान पोर्टल को अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लेनदेन के अनुकूल बनाने और आवारा मवेशियों, कुत्तों और बंदरों समेत कबूतरों की समस्या से निपटने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। 

कुल 26 विभाग और एजेंसियां ​​उन्हें सौंपे गए विशिष्ट कार्यों पर काम कर रही हैं, जिनमें से 24 ने बैठक में विचार के लिए अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की। उपराज्यपाल कार्यालय के एक बयान के अनुसार अपनी कार्य योजना के साथ न आने वाले रेलवे और सीपीडब्ल्यूडी को एक सप्ताह के भीतर “कार्य योजना” प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News