सऊदी अरब महात्रासदी: उमराह में मारे गए 45 भारतीय यात्रियों का अंतिम संस्कार, मदीना में दी गई आखिरी विदाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:34 PM (IST)
Riyadh: सऊदी अरब के मदीना के पास सोमवार को एक बस और ईंधन टैंकर के बीच हुई भयंकर टक्कर में सबसे कम से कम 45 भारतीय उमरा-यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गई है। यह हादसा रविवार की देर रात मक्का से मदीना जा रही एक बस में हुआ, जिसमें ज्यादातर पीड़ित तेलंगाना के थे।
Saudi Arabia | Makkah–Madinah Highway Tragedy
The 45 Indian Umrah pilgrims who lost their lives in the devastating 17 November bus fire were laid to rest today in Madinah’s sacred cemetery after completing all legal and religious procedures.
AIMIM MLA @Md_MajidHussain reached… pic.twitter.com/sKZwUDFIol
— Muslim IT Cell (@Muslim_ITCell) November 22, 2025
इस दुखद घटना के बाद शनिवार को मदीना में इन मृत यात्रियों का अंतिम संस्कार किया गया। तेलंगाना से आये प्रायः 45 यात्रियों का जन्नत उल बाक़ी कब्रिस्तान में दफन किया गया। इसमें आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर भी मदीना गए थे। भारतीय दूतावास और सऊदी अधिकारियों ने इस हादसे में मृतकों के परिवारों की मदद के लिए कदम उठाये हैं। जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और मृतकों का डीएनए परीक्षण करवाया गया।
Innā lillāhi wa innā ilaihi rājiʿūn.
A heartbreaking incident emerged from Saudi Arabia on Monday.
A bus traveling from Makkah to Madinah carrying Indian Umrah pilgrims collided with a diesel tanker, causing the death of 42 Indians, while many others were seriously injured.… pic.twitter.com/jAIifWHxuo
— قناة | صهيب الحسن (@Suhaaaaaib) November 17, 2025
तेलंगाना सरकार ने इस हादसे को संघ की तरह से देखा है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीड़ित परिवारों के लिए सहायता की घोषणा की है। सऊदी और भारतीय दोनों पक्षों ने इस हादसे को अल्प-सुरक्षा, यातायात नियमों और तीर्थयात्रा के दौरान बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से जोड़कर देखा है, और आगे इस तरह के हादसों को रोकने की बात हो रही है।
