ट्रेन चला रहे ड्राइवर की अचानक लग गई आंख, यात्रियों में मच गई अफरा-तफरी, फिर हुआ...
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सैन फ्रांसिस्को में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन उस वक्त मौत की रफ्तार से दौड़ने लगी, जब उसका ड्राइवर कंट्रोल रूम में ही सो गया। ट्रेन 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, लेकिन अचानक उसकी स्पीड और भी बढ़ गई। घबराए यात्री जोर-जोर से चीखने लगे, कई लोग सीटों से गिर पड़े और ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई।
ड्राइवर की नींद ने बढ़ाया खतरा
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर के सो जाने के कारण ट्रेन अनियंत्रित हो गई और यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। बताया जा रहा है कि दो डिब्बों वाली यह ट्रेन तेज़ रफ्तार में एक कार से टकराते-टकराते बची।
वीडियो में झुका हुआ दिखा ड्राइवर
अमेरिकी चैनल KRON4 के अनुसार, यह ड्राइवर सैन फ्रांसिस्को की मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (MTA) का कर्मचारी है। वायरल वीडियो में उसे अपनी सीट पर झुका हुआ और नींद में दिखाया गया, जबकि ट्रेन एक तीव्र मोड़ से गुजर रही थी। यात्रियों ने जब ड्राइवर को सोता देखा तो वे डर से चिल्लाने लगे- “हम उतरना चाहते हैं… हे भगवान, क्या होने वाला है!”
अचानक हुई टक्कर से टूटी नींद
इसी दौरान ट्रेन एक कार से हल्की टक्कर खा गई। झटके से ड्राइवर की नींद खुली और उसने फौरन ट्रेन पर नियंत्रण पा लिया। उसे वीडियो में बार-बार यात्रियों से कहते सुना गया-- “आराम से, आराम से… हम दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुए।”
थकान बनी हादसे की वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने बाद में कहा कि वह थकान की वजह से सो गया था। सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल के अनुसार, इस हादसे में एक महिला यात्री को मस्तिष्काघात (कंकशन) हुआ। एमटीए ने पुष्टि की कि यह घटना ऑपरेटर की थकान के कारण हुई थी। एजेंसी ने बताया कि ट्रेन मोड़ पर अत्यधिक गति से जा रही थी, जिससे यात्रियों को झटके लगे और कई लोग गिर पड़े। फिलहाल, ड्राइवर को गैर-ड्राइविंग ड्यूटी पर भेज दिया गया है और जांच जारी है।
