सऊदी बस टक्कर: 42 की मौत, 1 ही यात्री जिंदा, हादसे की दिल दहला देने वाली खबर

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सऊदी अरब में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे देश और भारतीय समुदाय को झकझोर दिया। मक्का से मदीना की ओर जा रही एक बस, जिसमें लगभग 43 भारतीय उमराह यात्री सवार थे, एक डीजल टैंकर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 42 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि केवल एक ही व्यक्ति जीवित बचा। हादसा सुबह लगभग 1.30 बजे के समय मुफ़रीहाट के पास हुआ, जब यात्रियों से भरी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस में ज्यादातर यात्री हैदराबाद, तेलंगाना के निवासी थे। यह समूह मक्का में अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर लौट रहा था और मदीना की ओर जा रहा था।

हादसे के समय यात्रियों की स्थिति

gulf news के अनुसार, हादसे के समय कई यात्री गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें किसी भी तरह की बचाव की संभावना नहीं मिली। टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिससे परिस्थितियाँ और भी भयावह हो गईं।

मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में कम से कम 11 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल थे। बस पूरी तरह से जल चुकी थी, जिससे मृतकों की पहचान करना बेहद कठिन हो गया।

एकमात्र जीवित यात्री

इस भयानक हादसे में बस में सवार 43 लोगों में से केवल 24 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल शोएब ही जीवित बचे। वह ड्राइवर के पास बैठे थे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्पष्ट नहीं है।

राहत और सहायता का इंतज़ाम

भारतीय दूतावास ने तुरंत 24x7 हेल्पलाइन कंट्रोल रूम स्थापित किया ताकि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जा सके। तेलंगाना सरकार भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और उन्होंने प्रभावित परिवारों के लिए दो कंट्रोल रूम नंबर जारी किए हैं: +91 7997959754 और +91 9912919545।

प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया कि घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और भारतीय मिशन सभी मदद उपलब्ध करा रहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास और जेद्दा स्थित कॉन्सुलेट प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता कर रहा है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्रीय सरकार से मृतकों के शव भारत लाने और घायल यात्रियों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 16 यात्रियों की बुकिंग हैदराबाद स्थित दो एजेंसियों, अल-मीना हज और उमराह ट्रैवल्स के माध्यम से हुई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News