एक साथ तीन पीढ़ियां खत्म…सऊदी अरब बस हादसे में एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सऊदी अरब में मदीना के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग मारे गए। इस परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ खत्म हो गईं, जिससे शहर में मातम पसरा है। हादसा सोमवार तड़के हुआ, जब उमराह पूरा करके लौट रही बस एक तेल टैंकर से टकराई, और टक्कर के तुरंत बाद तेज आग लग गई।

कैसे हुआ हादसा

बस में कुल 46 तीर्थयात्री सवार थे। रात करीब 1:30 बजे बस मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर पहुंची थी। इसी दौरान बस की टक्कर तेल टैंकर से हुई और देखते ही देखते बस जलकर राख हो गई। कई शव इतनी बुरी तरह जल गए कि पहचान करना बेहद मुश्किल हो रहा है।

एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां खत्म

मृतकों में हैदराबाद के एक परिवार के 18 सदस्य शामिल थे। परिवार के रिश्तेदार मोहम्मद आसिफ ने बताया: “मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे—सब उमराह के लिए गए थे।” वे सिर्फ दो दिन बाद भारत लौटने वाले थे।

पहचाने गए मृतक: नसीरुद्दीन (70),अख्तर बेगम (62),सलाउद्दीन (42),बेटियां — अमीना (44), रिजवाना (38), शबाना (40) और इनके बच्चे भी इस हादसे में मारे गए। परिवार ने कहा है कि “हमें सच जानना है। यह हादसा कैसे हुआ? दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।” परिवार का एक सदस्य अमेरिका में रहता है, जिसे भी खबर मिलते ही गहरा सदमा लगा।

मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है — कई शव पूरी तरह जले

हैदराबाद पुलिस प्रमुख वी.सी. सज्जनार के मुताबिक कम से कम 45 भारतीयों की मौत हुई हो सकती है। इनमें से अधिकांश हैदराबाद के हैं। 10 बच्चे भी शामिल हैं। सऊदी प्रशासन ने अभी अंतिम आंकड़ा जारी नहीं किया, क्योंकि कई शव पहचान से बाहर हैं। जेद्दा में भारतीय वाणिज्य दूतावास की टीम मौके पर मौजूद है।

हादसे की पूरी यात्रा — 9 नवंबर को निकले, 23 को लौटना था

54 लोगों का जत्था 9 नवंबर को हैदराबाद से जेद्दा गया था। इस समूह में 46 लोग बस में सवार हुए थे। 4 कारों में और 4 लोग मक्का में रुके थे। केवल एक यात्री – शोएब – इस हादसे से बच पाया।

कैसे बचे शोएब

शोएब ने खिड़की तोड़कर बाहर छलांग लगाई। उसके हाथ बुरी तरह जल गए, इलाज चल रहा है। रिश्तेदारों का कहना है, “अगर वह खिड़की नहीं तोड़ता तो वह भी जल जाता।”

हैदराबाद में मातम—परिवारों के आखिरी कॉल भी अचानक बंद

कई हैदराबादी परिवारों ने बताया कि हादसे से ठीक पहले उनका आख़िरी फोन आया था, जिसमें यात्रियों ने बताया था कि वे मदीना से दो घंटे दूर हैं। इसके थोड़ी देर बाद फोन बंद होने लगे, और फिर खबर आई कि बस जल गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त तफसीर इकबाल के अनुसार: 43 पीड़ित हैदराबाद के, 2 साइबराबाद के और 1 कर्नाटक के हुबली का था। बस में कुल 18 पुरुष,18 महिलाएं और 10 बच्चे थे।

सरकारी कदम — शव सऊदी में ही दफन होंगे

तेलंगाना सरकार ने कहा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन एक टीम लेकर सऊदी रवाना होंगे। प्रत्येक मृतक के दो रिश्तेदारों को भी सऊदी भेजा जाएगा। शवों को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार सऊदी में ही दफनाया जाएगा। परिवारों को 5 लाख रुपये की सरकारी सहायता दी जाएगी। अजहरुद्दीन ने कहा कि वास्तविक मृतकों की संख्या 47-48 तक हो सकती है और कई शव पूरी तरह जल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News