सऊदी उमरा हादसे में 44 भारतीयों की मौत बाद जेद्दा मिशन अलर्ट, भारत ने खोला आपात शिविर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:23 PM (IST)
International Desk जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने सऊदी अरब में बस दुर्घटना में मारे गए भारतीय उमरा जायरीनों के परिवारों की सहायता के लिए मदीना में एक शिविर कार्यालय स्थापित किया है। मिशन की तरफ से मंगलवार को यह जानकारी दी गयी। सोमवार तड़के मदीना के निकट एक बस और ईंधन टैंकर के बीच हुई टक्कर में उमरा के लिये गए 44 भारतीय मारे गए, जिनमें 42 तेलंगाना के थे। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एक भारतीय जीवित बचा है और उसका इलाज जारी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में वाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने दुर्घटना में मारे गए भारतीयों के परिवारों की सहायता के लिए मदीना स्थित भारतीय हज यात्री कार्यालय में शिविर कार्यालय स्थापित किया है।
एक अलग पोस्ट में मिशन ने कहा कि महावाणिज्य दूत फहद अहमद खान सूरी ने दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति अब्दुल शोएब मोहम्मद से मुलाकात की, जिनका फिलहाल मदीना के एक अस्पताल में इलाज जारी है। इसमें कहा गया, “संबंधित अस्पताल अधिकारियों ने सूचित किया है कि उन्हें (अब्दुल को) सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। वाणिज्य दूतावास उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।”
इस बीच, ईरान ने सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में मारे गए भारतीय तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाकेई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा भारत की जनता और सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रवक्ता ने “मृतकों के लिए मगफिरत की दुआ (उनके गुनाहों को माफ करने की दुआ) तथा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।”
