चमोली में हुई ताजा बर्फबारी,बर्फ में ढके नजर आए बद्रीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंट साहिब
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 10:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बद्रीनाथ, केदारनाथ और यहां हेमकुंट साहिब में रविवार लगातार दूसरे दिन हिमपात हुआ जिसके बाद प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को मौसम में सुधार होने तक आगे की यात्रा पर नहीं बढ़ने की सलाह दी है। उत्तराखंड के चमोली में लगाता दो दिन से भारी बर्फबारी हो रही है।
#WATCH | Uttarakhand: Hemkund Sahib in Chamoli district enshrouded in a white cover of snow as it receives fresh snowfall pic.twitter.com/RPpDN1uC40
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 9, 2022
हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कहा कि दो दिनों के लगातार हिमपात से हेमकुंट साहिब में एक फुट तक बर्फ जमा हो गई है जिससे तापमान नीचे लुढ़क गया है। यह सिख धर्मस्थल सोमवार को शीतकाल के लिए बंद हो जाएगा। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यहां बताया कि बद्रीनाथ और केदारनाथ में भी बर्फबारी हो रही है तथा चमोली एवं रुद्रपयाग जिलों के निचले इलाकों में वर्षा हुई है।