‘नाभि ढकी रहेगी, तभी लड़कियां सुरक्षित रहेंगी...’ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कथावाचक प्रदीप मिश्रा का विवादित बयान

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। कथा के दौरान महिलाओं के पहनावे पर की गई उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया से लेकर सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं पैदा कर दी हैं।

नाभि ढकी रहेगी, तभी लड़कियां सुरक्षित रहेंगी-
प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा, "लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं। आज के समय में पहनावे की वजह से ही अपराध बढ़ रहे हैं। नाभि शरीर की जड़ है, जितना ढका रहेगा, उतनी सुरक्षा बनी रहेगी।" उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई है। कई यूज़र्स ने इसे "पीड़िता को दोष देने वाली मानसिकता" करार दिया, तो कुछ ने इसे "महिला स्वतंत्रता पर सांस्कृतिक हमला" बताया।
PunjabKesari

धार्मिक मंच से सामाजिक टिप्पणी पर उठे सवाल-
पंडित मिश्रा इन दिनों जयपुर में शिव महापुराण कथा सुना रहे हैं। उनके प्रवचन में धार्मिक विषयों के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर भी टिप्पणियां शामिल होती हैं। इस बार महिलाओं के पहनावे और सुरक्षा को जोड़ने वाली बातों ने तगड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

यह पहली बार नहीं, पहले भी रहे हैं विवादों में-
इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हैं। इससे पहले भी उनके द्वारा कथाओं में सुझाए गए कई उपाय और विचारों को लेकर धार्मिक समुदायों में बहस छिड़ चुकी है। यहां तक कि स्वयं प्रेमानंद जी महाराज ने भी उनके कुछ तरीकों पर असहमति जताई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News