उधमपुर और जम्मू में धमाकों की आवाज, जोधपुर और जैसलमेर में फिलहाल ब्लैकआउट रहेगा जारी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 09:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जोधपुर और जैसलमेर में फिलहाल ब्लैकआउट रहेगा जारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर में रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तो वहीं जैसलमेर में 11 बजे रात से सुबह 4 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा जारी।
श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में भी धमाकों की आवाज सुनाई दी। सभी स्थानों पर ब्लैकआउट कर दिया गया है। श्रीनगर में तो 20 मिनट में करीब 50 धमाकों की आवाज सुनाई दी। श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर भी एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है।
बता दें कि सीजफायर की घोषणा होने के चार घंटे के भीतर ही पाकिस्तान ने अपनी हैसियत दिखा दी। उसने सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. इसकी वजह से एहतियातन कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया।