फ्रांसीसी कंपनी ने समय पर पूरा किया अपने पहले इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्कः फ्रांस की मदद से भारत में निर्माण कर रही फ्रांसीसी कंपनी एल्सटॉम ने अपने पहले ऑल इलेक्ट्रिक इंजन का काम पूरा करने की घोषणा की है। बिहार के मधेपुरा में अाधुनिक सुविधा वाले इंजन का काम फ्रांसीसी कंपनी ने अपने समय पर काम पूरा किया है।

बिहार के मधेपुरा का दौरा कर सकते हैं इमैनुएल
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकरॉन इस समय अपने चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वहीं भारत में फ्रांसीसी कंपनी एल्सटॉम ने अपने पहले इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण कार्य पूरा होने का दावा किया है। आधुनिक सुविधा वाले इंजन का निर्माण बिहार के मधेपुरा में हो रहा है। मैकरॉन बिहार के मधेपुरा का दौरा कर सकते हैं।

एल्सटॉम के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार और भारतीय रेलवे के 100 फीसदी और स्थायी गतिशीलता से कदमताल करते हुए नए इंजन के संचालन के लिए कम खर्च की कोशिश रहेगी। वहीं ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन पर भी काम करेंगे।

2015 के करार के तहत हुआ इंजन का निर्माण
फ्रांसीसी कंपनी की मदद से भारत में 800 दोहरे सेक्शन इंजनों के लिए 2015 में 350 करोड़ रुपये का करार का हिस्सा है। देश के रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रेल मंत्रालय के सार्वजनिक निजी साझीदारी के तहत किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News