दुनियाभर में हुई 1.40 करोड़ इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 09:24 AM (IST)

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। लोग पेट्रोल और डीजल वाहनों को छोड़ कर इलेक्ट्रिक वाहन चुन रहे हैं, जिसकी वजह से इनकी बिक्री में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर एक हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी यानी आईईए ने दावा करते हुए कहा है कि 2023 में पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री 1.40 करोड़ यूनिट रही। ये आंकड़ा चीन, यूरोप और अमेरिका की सारी बिक्री पर आधारित है। इस सेल रिपोर्ट के बाद दुनिया में इलेक्ट्रिक कार का आंकड़ा 4 करोड़ के करीब पहुंच गया है। 


इलेक्ट्रिक कार की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड


आईईए की स्टडी में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक कार की बिक्री ने 2023 में नया रिकॉर्ड बनाया है। 2022 के मुकाबले 2023 में 35 लाख ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस तरह से दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में सालाना आधार पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, साल 2018 के मुकाबले 2023 की बिक्री 6 गुना अधिक है। स्टडी में ये भी दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 95 फीसदी चीन, यूरोप और अमेरिका की बिक्री को जोड़कर बनी है। वहीं, इसका मतलब ये है कि एशिया, दक्षिण अमेरिका और बाकी जगहों पर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री सिर्फ 5 फीसदी है। 


2024 की पहली तिमाही में हुई इतनी बिक्री


स्टडी में ये भी बताया गया है कि 2024 की पहली तिमाही में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री वैश्विक स्तर पर अच्छी बनी हुई है। ये 2023 के पहली तिमाही के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा रही। इस दौरान 30 लाख से अधिक यूनिट्स की बिकी दर्ज हुई है। 2024 की पहली तिमाही में 19 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक कारों का पंजीकरण चीन में हुआ है। इस तरह से इलेक्ट्रिक कारों के लिए सबसे तेजी से बढ़ता बाजार चीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News