बीएमडब्ल्यू ने शुरु की ऑल-इलेक्ट्रिक i5 के लिए बुकिंग

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 06:30 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू इंडिया ने ऑल-इलेक्ट्रिक i5 के लिए बुकिंग शुरु कर दी है। ग्राहक इसे ऑनलाइन और डीलरशिप पर जाकर बुक करवा सकते हैं। इस मॉडल को i5 को CBU के ज़रिए भारत में सीमित संख्या में लाया जाएगा।

PunjabKesari

पावरट्रेन-

ग्लोबली बीएमडब्ल्यू i5 में - eDrive 40 और M60 xDrive। M60 xDrive में प्रत्येक एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है। संयुक्त रूप से 601hp और 820Nm टॉर्क जेनरेट करती है। इस सेडान से 0-100kph की स्पीड 3.8 सेकेंड में पकड़ी जा सकती है। इसकी टॉप स्पीड 230kph की है।

PunjabKesari

बैटरी पैक और रेंज-

i5 में 81.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। इसके M60 xDrive वेरिएंट को सिंगल चार्ज पर 516 किमी की WLTP-प्रमाणित रेंज मिलती है। स्टैंडर्ड तौर पर इसमें 11kW AC चार्जर मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसे 30 मिनट में 10-80 % तक चार्ज किया जा सकता है।

कीमत और डिलीवरी-

बीएमडब्ल्यू ने अभी तक i5 M60 xDrive की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। संभावना है कि इससे 1 करोड़ रुपए के प्राइज़ पर उतारा जा सकता है। बीएमडब्ल्यू का कहना है कि मई 2024 से डिलीवरी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News