आ रहा है Kinetic Green का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 08:51 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Kinetic Green नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। हाल ही में ये टेस्टिंग के दौरान पहली बार स्पॉट किया गया है। यह मौजूदा फ्लेक्स स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, लेकिन स्पीड और रेंज इससे अधिक रहने की उम्मीद है। इसका डिजाइन एथर 450X की तरह नजर आ रहा है।

PunjabKesari
सामने आई तस्वीरों में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर नजर आ रहा है। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है। इसमें सिंगल-पीस ग्रैब रेल और सिंगल-पीस कंटूर सीट दी गई है, जिसमें 2 वयस्क यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
काइनेटिक ग्रीन का आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हब मोटर के साथ आएगा। इसमें 120 किलोमीटर की रेंज देने वाला 3kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह 72 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे का समय लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News