जून 2024 तक बढ़ाई जा सकती है ''मुफ्त राशन स्कीम'', 80 करोड़ लोगों को मिल रहा फायदा, जानें क्या है सरकार का प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 11:59 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षाबंधन और ओणम के त्यौहार पर मोदी सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मंगलवार को गैस के दामों में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया। कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। मोदी सरकार के इस फैसले से जनता बेहद खुश नजर आ रही है। वहीं, विपक्ष इसे चुनावों से जोड़कर देख रहा है। वहीं, जल्द ही केंद्र सरकार ‘फ्री राशन स्कीम’ को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है। दरअसल, दिसंबर 2023 में फ्री राशन स्कीम की अवधि समाप्त हो रही है। इससे पहले मोदी सरकार इसको लेकर बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की माने तो अगले साल जून 2024 तक इस स्कीम को बढ़ाया जा सकता है।
PunjabKesari
जून 2024 तक बढ़ाई जा सकती है ‘मुफ्त राशन योजना’
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। केंद्र सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस योजना को एक साल के लिए बढ़ाया था। सूत्र बताते हैं कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार फ्री राशन योजना को अगले छह महीने यानी 1 जनवरी 2024 से लेकर 30 जून 2024 तक बढ़ा सकती है।
PunjabKesari
साल 2020 में लॉन्च की थी योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, कोविड-19 संकट के दौरान मुश्किल समय में शुरू हुई थी, जिसने गरीबों, जरूरतमंदों, गरीब परिवारों/लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराई है ताकि इन लोगों को खाद्यान्नों की पर्याप्त उपलब्धता न होने से कोई परेशानी न हों। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में इस योजना को लॉन्च किया था। तब से यह योजना लगातार चलती आ रही है। इस योजना के तहत घरेलू कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो (2 किलो गेंहू और 3 किलो चावल) दिया जा रहा है। वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेंहूं और 21 किलो चावल मुफ्त दिया जा रहा है।
PunjabKesari
अगले साल लोकसभा चुनाव
दरअसल, अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार अपनी तीसरी पारी के लिए कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा गरीब और निचले तबके से आने वाले लोगों को मिलता है। ऐसे में सरकार ‘फ्री राशन योजना’ को बंद कर जनता को नाराज नहीं करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में मुफ्त राशन योजना का प्रभाव देखने को मिला था। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य भी शामिल हैं।
PunjabKesari
75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन का ऐलान
केंद्र सरकार ने मंगलवार को 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन का देने का ऐलान किया है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “ सरकार उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख परिवारों को नये एलपीजी कनेक्शन देगी। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।“ उन्होंने कहा, “सरकार सभी लोगों के लिये एलपीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने का निर्णय किया गया। इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये का लाभ मिलेगा। उन्हें पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। ठाकुर ने कहा कि इस पहल का मकसद परिवारों को राहत उपलब्ध कराना है।“ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News