पुतले जलाने के दौरान हुआ हादसा, चार भाजपा कार्यकर्ता झुलसे

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 11:12 PM (IST)

हैदराबादः वारंगल में नौ महीने की एक बच्ची के यौन उत्पीड़न और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुतले को जलाते वक्त एक महिला समेत भाजपा के चार स्थानीय नेता घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को फोन पर बताया कि यह घटना तब हुई जब एक भाजपा कार्यकर्ता ने तेलंगाना सरकार के प्रतीक वाले पहले से ही जलते एक पुतले पर पेट्रोल छिड़क दिया, जिससे आग और फैल गई, जिसमें पार्टी की वारंगल शहरी इकाई के प्रमुख राव पद्मा समेत चार लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि उनमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल है।


अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया। भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। वारंगल में पिछले बुधवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने नौ महीने की बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, जिससे गुस्साये स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग आरोपी को कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News