'खालिस्तानियों की लगाई आग में खुद जलेंगे', लुधियाना के पूर्व सरपंच मीका गिल का कनाडा पर निशाना

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:10 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना के पूर्व सरपंच मीका गिल ने कनाडा के कैलेगरी में हुए रेफरेंडम 2020 को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कैलेगरी की मेयर ज्योति गोंडेक के रिश्तों को उजागर किया है। गिल ने कहा कि विश्व सिख ऑर्गेनाइजेशन का जिक्र करते हुए कहा कि WSO का 1984 में गठन किया गया था। WSO के संस्थापक ज्ञान सिंह संधू थे। उन्होंने ज्ञान सिंह संधू के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन की बहन अमरजीत कौर की शादी ज्ञान सिंह संधू के बेटे हरजिंदर सिंह संधू के साथ हुई है।

गिल ने कहा कि कनाडा के शहर कैलेगरी के बीच रेफरेंडम 2020 को लेकर वोटिंग हुई है। यहां जो वोटिंग हुई है। उसमें कैलेगरी की मेयर ज्योति गोंडेक ने हिस्सा लिया। उन्होंने कनाडा के कैलेगरी में हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कैलेगरी में छोटे-छोटे बच्चों से रेफरेंडम 2020 को लेकर झंडे बंटवाए जा रहे थे। यहां खालिस्तानियों ने बहुत उत्पात मचाया हुआ है।

गिल ने आगे कहा कि कुछ पढ़े लिखे सिखों और पंजाबियों ने एक साथ मिलकर कैलेगरी की मेयर ज्योति गोंडेक से मुलाकात की और कहा कि यहां से खालिस्तान समर्थकों को भगाया जाए। कैलेगरी में खालिस्तान समर्थकों ने बहुत उत्पात मचाया हुआ है। मेयर से मुलाकात के दौरान उन्होंने मुद्दा उठाया कि सिटी हॉल में वोटिंग कराना बेहद चिताजनक है। लेकिन ज्योति गोंडेक ने मना करते हुए कहा कि मैं उन्हें नहीं रोक सकती। मेरे पास कोई अथॉरिटी नहीं है। जबकि कुछ दिन पहले ही खालिस्तानियों ने कैलेगरी में ही किसी अन्य मीटिंग रखी थी। वहां एक ईसाई पादरी ने पुलिस को बुला लिया। पादरी की शिकायत पर पुलिस ने आकर वहां से इन लोगों को हटा दिया।

गिल ने ज्योति गोंडेक के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि यह जसदेव सिंह ग्रेवाल की बेटी है। जसदेव सिंह ग्रेवाल WSO बोर्ड का मेंबर है। उन्होंने कहा कि कनाडा में पंजाबी और सिख यहां बैठे हैं और देखे जा रहे हैं, जबकि इन लोगों ने कनाडा की राजनीतिक पार्टियों में अपनी पैठ बना ली है। इन्होंने कनाडा की सरकार में अपनी जगह बना ली है। ये कनाडा, अमेरिका की सरकारी नौकरी, पुलिस प्रशासन, जज, सिविल सर्विस में भी अब अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि कैलेगरी में बब्बर सिंह खालसा के नाम पर रेफरेंडम 2020 रखा गया था। गिल ने कहा कि अमेरिका, कनाडा खालिस्तान समर्थकों के जरिए भारत में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब ये देश खालिस्तानियों की लगाई आग में खुद जलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News