बांग्लादेश में फिर गर्माया माहौल, कट्टरपंथियों ने इस्कॉन सेंटर में लगा दी गई आग
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 03:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बंग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। इसी बीच अब वहां से इस्कॉन सेंटर से आग लगने की घटना सामने आई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस्कॉन सेंटर में लक्ष्मी नारायण के विग्रह भी जलाए गए हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं और कई हिंदू मंदिरों को कट्टरपंथियों निशाना बना जा रहा है।
बंग्लादेश में लगातार बढ़ रही हिंसी की घटनाओं के बीच और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ा है। इसे देखते हुए वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन तैनात करने की गुजारिश की थी। जानकारी के लिए बता दें कि ढाका में 25 नवंबर को चिन्मय कृष्ण दास को 'देशद्रोह' के आरोप में गिरफ्तार किया था।