देवास: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, जिंदा जला पूरा परिवार

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 10:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्य प्रदेश के देवास से एक दुखद घटना सामने आई है। देवास के नयापुरा इलाके में एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई, जिससे 2 बच्चों समेत 4 लोगों की जान चली गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मौजूद एक परिवार के सभी सदस्य आग में झुलसकर मारे गए। आग लगने की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

यह हादसा शुक्रवार की रात का है, जब देवास के नयापुरा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई। इस बिल्डिंग के नीचे एक डेयरी चल रही थी, जबकि दूसरी मंजिल पर एक शादीशुदा दंपत्ति और उनके दो बच्चे रहते थे। मृतकों में दंपत्ति दिनेश, गायत्री और उनके दो बच्चे इशिका और चिराग शामिल हैं।

कैसे लगी आग

बताया जा रहा है कि दिनेश पेशे से एक कारपेंटर था और उसने अपनी डेयरी को मकान के नीचे वाले हिस्से में खोला था। शुक्रवार की रात अचानक से डेयरी में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग जलने लगी। दूसरी मंजिल पर मौजूद परिवार के पास बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा और वे आग में फंसे रह गए।

फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

आग लगने की खबर जैसे ही इलाके में फैली, स्थानीय लोग तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित करने लगे। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक पूरा परिवार बुरी तरह झुलस चुका था और उनकी मौत हो गई।

इलाके में मचा हड़कंप

यह हादसा इलाके में शोक का कारण बन गया है। आसपास के लोग इस घटना से सदमे में हैं और घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि डेयरी में आग कैसे लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News