"कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों का पंजाब पर भी असर; सुखबीर बादल हमले को लेकर दिया हिंट, भारत को सतर्क रहने की जरूरत"
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 02:21 PM (IST)
International Desk: कनाडा में खालिस्तानी तत्वों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताते हुए लेखक कुशल मेहरा ने कहा है कि भारत को इस खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि कनाडा में कई गुरुद्वारों पर खालिस्तानी समर्थकों का कब्जा हो चुका है, जो अब धार्मिक स्थलों के बजाय कट्टरपंथी विचारधारा और फंडिंग का अड्डा बन गए हैं। कुशल मेहरा ने कहा कि इन गुरुद्वारों के जरिए न केवल विदेशों से फंडिंग इकट्ठा की जा रही है, बल्कि युवाओं को खालिस्तानी विचारधारा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इन गतिविधियों का असर अब पंजाब में भी दिखने लगा है, जहां हाल ही में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखविंदर सिंह बादल पर हमले की घटना सामने आई।
मेहरा ने बताया कि सुखविंदर सिंह बादल पर हमला करने वाला 68 वर्षीय व्यक्ति कथित तौर पर बब्बर खालसा से जुड़ा था। यह घटना दर्शाती है कि कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी नेटवर्क अब पंजाब में भी अपनी जड़ें जमा रहा है। कनाडा की सरकार पर सवाल उठाते हुए मेहरा ने कहा कि वहां खालिस्तानी समर्थकों को राजनीतिक संरक्षण मिलता है, जिससे भारत की चिंताएं और बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत कई बार कनाडा से इन गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग कर चुका है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। कुशल मेहरा ने कहा कि भारत को कूटनीतिक और सुरक्षा स्तर पर सक्रिय होना होगा। अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाकर कनाडा को कार्रवाई के लिए मजबूर करना होगा। इसके साथ ही, पंजाब में इन नेटवर्क्स को खत्म करने और प्रवासी भारतीय समुदाय को जागरूक करने की जरूरत है।
कुशल मेहरा ने कहा कि कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गई हैं। उन्होंने भारत से अपील की कि इसे गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं। शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखविंदर सिंह बादल पर हुए हमले के बाद लेखक कुशल मेहरा ने कहा कि यह घटना पंजाब में चरमपंथी गतिविधियों के बढ़ते प्रभाव की ओर संकेत करती है। कुशल मेहरा ने कहा कि इस हमले के पीछे कनाडा में मौजूद खालिस्तानी संगठनों की बढ़ती सक्रियता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। कुशल मेहरा का कहना है कि कनाडा में मौजूद खालिस्तानी नेटवर्क का प्रभाव अब पंजाब में ज़मीन पर दिखाई दे रहा है।
कुशल मेहरा ने कहा कि यह खतरा भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा संकट बन सकता है। कुशल मेहरा ने भारत सरकार को आगाह करते हुए कहा कि खालिस्तानी तत्वों की गतिविधियां न केवल भारत की एकता को प्रभावित कर रही हैं, बल्कि पंजाब में सांप्रदायिक सौहार्द्र को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। कनाडा में बढ़ता चरमपंथ भारत के लिए एक गंभीर खतरा है , जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को गंभीरता से उठाना चाहिए और कनाडा के साथ कूटनीतिक बातचीत के ज़रिये इसे नियंत्रित करने के प्रयास करने चाहिए।