बांग्लादेश में दो इस्कॉन मंदिरों में लगाई गई आग, देवी-देवताओं की मूर्तियां जलकर राख
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 08:55 AM (IST)
नेशनल डेस्क। बांग्लादेश में शनिवार तड़के इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कंश्यसनेस) के दो मंदिरों में आग लगा दी गई जिसमें देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। यह घटना ढाका जिले के धौर गांव में स्थित श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर और श्रीश्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई। दोनों ही मंदिर इस्कॉन के हरे कृष्ण नामहट्ट केंद्र के तहत आते हैं।
इस मौके पर इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 3 बजे सुबह उपद्रवियों ने इन मंदिरों में आग लगाई। उन्होंने कहा कि आग लगाने में पेट्रोल या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य पूजा सामग्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं।
वहीं यह घटना बांग्लादेश में धार्मिक असहिष्णुता और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते हमलों के बीच सामने आई है। इस हमले ने बांग्लादेश में धार्मिक समुदायों के बीच चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है।
फिलहाल राधारमण दास ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे निंदनीय और बांग्लादेश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कहा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से इस हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अंत में बता दें कि बांग्लादेश में पहले भी इस्कॉन और हिंदू मंदिरों पर हमले हो चुके हैं और इस प्रकार की घटनाएं धार्मिक तनाव को बढ़ा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।