15 फरवरी से बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे विदेश सचिव विनय क्वात्रा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश सचिव विनय क्वात्रा 15 फरवरी से बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे जहां वह रक्षा, कारोबार, सम्पर्क, ऊर्जा सहित द्विपक्षीय सहयोग के विविध आयामों की समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश सचिव क्वात्रा 15-16 फरवरी को बांग्लादेश के अपने समकक्ष मसूद बिन मोमिन के निमंत्रण पर ढाका जायेंगे। इसमें कहा गया है कि दोनों विदेश सचिव राजनीति, जल, कारोबार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा, सम्पर्क और उप क्षेत्रीय सहयोग सहित द्विपक्षीय सहयोग के सम्पूर्ण आयामों की समीक्षा करेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव की पड़ोसी देश की यह यात्रा भारत की ‘पड़ोस प्रथम' नीति में बांग्लादेश को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के अनुरूप है। बांग्लादेश इस क्षेत्र में भारत का प्रमुख विकास एवं कारोबारी सहयोगी है। इसमें कहा गया है कि विदेश सचिव की आसन्न यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिलेगी और विविध क्षेत्रों में जारी सहयोग को गति प्राप्त होगी।