यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा आज भारत यात्रा पर आएंगे, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2024 - 11:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा भारत की अपनी पहली यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचेंगे। दो साल से अधिक पुराने रूस-यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के प्रयासों के बीच उनकी यह यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उनकी यात्रा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के निमंत्रण पर हो रही है।

बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान, कुलेबा ‘‘परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर द्विपक्षीय साझेदारी और सहयोग से संबंधित मामलों पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ आधिकारिक बैठकों सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।''

इसके अनुसार उनके व्यापारिक समुदाय के साथ भी वार्ता करने की भी उम्मीद है। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने 25 मार्च को ‘एक्स' पर एक वीडिया पोस्ट किया था और कहा था कि वह भारत की अपनी पहली यात्रा करेंगे। उन्होंने वीडियो में यह भी कहा था, ‘‘मेरी यात्रा से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे।'' यूक्रेन और भारत को दो ‘बड़े लोकतंत्र' बताते हुए कुलेबा ने कहा था, ‘‘ मुझे विश्वास है कि हम अच्छे साझेदार और दोस्त बनने के लिए तैयार हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News